skip to content

About Us

Darbhanga Digest(A Digital Diary Of Darbhanga): हमरा मकसद ऑनलाइन मीडिया के क्षेत्र में दरभंगा की छवि को माछ, मखान, पान, पाग, माला और विद्यापति से आगे ले जाना है (विरोध करना नहीं)। साथ ही इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से दरभंगा कमिश्नरी, खासकर दरभंगा जिला की तमाम छोटी-बड़ी जरुरी जानकारियों, फैक्ट और खबरों से लोगों को अवगत करना है। हम दरभंगा के सुदूर गाँवों में हो रहे छोटे-छोटे सकरात्मक बदलावों को डिजिटली प्रसारित करना चाहते हैं।

हम आपको दरभंगा के वर्तमान सांस्कृतिक, सामजिक और आर्थिक गतिविधियों से तो अवगत कराएँगे ही, साथ ही गौरवशाली इतिहास से भी अवगत कराने का प्रयास करेंगे। हमारी टीम दरभंगा के लोगों, ऐतिहासिक स्थलों, वर्तमान विकसित हो रहे स्थलों, धरोहरों, संस्कृति और पहचान को डिजिटली सहेजने और प्रसारित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

हमारा लक्ष्य दरभंगा के छोटे-छोटे सुदूर गाँवो तक की जरुरी जानकारियों, फैक्ट और खबरों को आप तक पहुंचना है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम दरभंगा के सभी प्रखंड और पंचायतों की समग्र जानकारी डिजिटली उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए आपके सकारात्मक सहयोग की जरूरत होगी।

आप जो इस वक्त ये पढ़ रहे है ,अपने आप को भी अभी से इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा मान ले। अगर आपके पास है कोई कोई जानकारी जो आपको लगता है कि इसका डिजिटली सार्वजनिक होना दरभंगा के किसी छोटे से गाँव के लिए भी हितकारी होगा। तो उस जानकारी, फैक्ट या खबर को आप हम तक मुहैया कराये। उसको हम अपने पोर्टल में जगह देने का प्रयास करेंगे।

darbhangadigest4u@gmail.com