BBA Course in Darbhanga

BBA Course in Darbhanga: बिहार का दरभंगा जिला एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है। जिले से शिक्षा से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक जल्द ही सीएम साइंस कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई शुरू होने वाली है।

BBA Course in Darbhanga: बीबीए की पढ़ाई शुरू करने की कवायद तेज

सीएम साइंस कॉलेज (C. M. Science College) में बीबीए (BBA) की पढ़ाई शुरू करने की कवायद तेज कर दी गयी है। इसे लेकर आधारभूत संरचना व अन्य सुविधाओं का विश्वविद्यालय की ओर से गठित निरीक्षण दल के अधिकारियों ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में शामिल विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के डीन एवं उप कुलसचिव दो ने महाविद्यालय द्वारा बीबीए पाठ्यक्रम के लिए तैयार की गयी आधारभूत संरचना एवं अन्य सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए इस पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए महाविद्यालय द्वारा अपनाई गई विहित प्रक्रिया की गहन जांच की।

यह भी पढ़ें: Bachelor of Physical Education in LNMU; Good News For Youth: अब LNMUमें होगी इस विषय की पढ़ाई, राजभवन ने दी स्वीकृति

छात्र-छात्राओं को मिल सकेंगे बेहतर कैरियर विकल्प

निरीक्षण दल के सदस्यों ने पुस्तकालय व कंप्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में प्रो। बीबीएल दास, डॉ। दिव्या रानी व प्रो। केके झा शामिल थे। निरीक्षण दल को प्रधानाचार्य प्रो। दिलीप कुमार चौधरी ने सभी जरूरी जानकारियां दी। निरीक्षण के बाद प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में बीबीए पाठ्यक्रम के शुरू होने से प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर में छात्र-छात्राओं को कैरियर के बेहतर विकल्प मिल सकेंगे।

BBA का पूरा नाम “बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” है। BBA को अन्य नाम से BMS, BBS से भी जाना जाता है । अगर कोई व्यक्ति आपको यह नाम बोले तो कन्फ्यूज़ न करें। BBA एक अंडर ग्रेजुएट बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स है इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *