Placeholder canvas

CET BEd Exam 2022: ‘अग्निपथ विरोध’ के चलते LNMU ने जरी किया अधिसूचना, बीएड प्रवेश परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

CET BEd Exam 2022: दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर पिछले कई दिनों आन्दोलन चल रहा है। जिसे देखते हुए बिहार में 23 जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा (CET BEd 2022) को स्थगित कर दिया गया है।

CET BEd Exam 2022: अधिसूचना जारी

23 जून को होने वाले सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा को नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा (LNMU)ने अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया है। जिसे लेकर नोडल विश्वविद्यालय ने अधिसूचना; भी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें: LNMU: नामांकन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा ! उठी उच्चस्तरीय जांच की माग

सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू ने जारी अधिसूचना में कहा है कि अपरिहार्य कारणों से 23 जून को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक होने वाले बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 अगली अधिसूचना तक के लिए स्थगित की जाती है।

Agnipath Scheme के चलतेस्थगित हुआ परीक्षा

जानकारी के अनुसार अग्निवीरों की नियुक्ति फैसले के विरोध में चल रहे हैं युवाओं के आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन को लेकर परीक्षार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 को अगली अधिसूचना तक के लिए नोडल विश्वविद्यालय ने स्थगित कर दिया है।

08 जुलाई 2022 को CET BEd Exam 2022 का रिजल्ट आना था

बता दें कि CET BEd 2022 के नतीजे 08 जुलाई 2022 के दिन घोषित किए जाने थे। च्वॉइस फिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 से 26 जुलाई 2022 तक किए जा सकते थे और कॉलेज एलॉटमेंट की पहली सूची 02 अगस्त 2022 के दिन प्रकाशित होनी थी।

Leave a Comment