सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, दरभंगा नेहा कुमारी द्वारा जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए कहा गया है कि समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा जारी अधिसूचना में दिव्यांगजनों के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।वर्तमान में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना अन्तर्गत संचालित राज्य योजना ‘‘सम्बल’’ के तहत कृत्रिम अंग एवं उपकरण का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे सभी दिव्यांगजन, जो चलन्त समस्या से ग्रसित हैं, जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत् या उससे अधिक है, उसे बैट्री चालित ट्राईसाईकिल देने का निर्देश प्राप्त हुआ है,
जिसकी पात्रता इस प्रकार है :-
चलन्त दिव्यांगजन छात्र/छात्राएँ, जो बिहार के मूल निवासी है एवं राज्य स्थित विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी से आते-जाते है, वैसे चलन्त दिव्यांगजन, जो स्वावलंबन के उद्देश्य से अपना रोजगार करते हो और परिवार के कमाऊ सदस्य हैं तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हों, बिहार राज्य के स्थायी निवासी एवं बिहार में आवासन करते हों, जिनकी आय प्रति वर्ष अधिकतम 02 लाख रूपये हो, जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र 60 प्रतिशत् या उससे अधिक हो को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विहित प्रपपत्र में आवेदन ऑनलाईन पोर्टल पर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदकों को आवेदन के साथ आधार कार्ड, सक्षम स्तर से निर्गत आय प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, महाविद्यालय/विश्वविद्यालय का आई.टी. कार्ड (पहचान पत्र), व्यवसाय से संबंधित प्रमाण-पत्र, मान्यता प्राप्त दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं फोटो आदि संलग्न करना अनिवार्य होगा। यह भी पढ़ें:Darbhanga New Road: दरभंगा जिला पर भारत सरकार मेहरबान, मिला 5 सड़कों की सौगात
चयनित दिव्यांगजनों को सूचना पोर्टल/एस.एम.एस/ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध करया जाएगा
प्राप्त आवेदनों को जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति द्वारा जिलावार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्क्रीनिंग समिति द्वारा आवेदन पत्रों में से सुयोग्य दिव्यांगजनो का चयन किया जाएगा तथा प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर क्रमवार सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि चयन सूची जिला स्थित सभी कार्यालय तथा प्रखण्ड कार्यालयों के सूचना पट्ट पर तथा पोर्टल पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही चयनित/अचयनित दिव्यांगजनों को भी इसकी सूचना पोर्टल/एस.एम.एस/ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध करया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लाभुकों का आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, दरभंगा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।