Placeholder canvas

Rojgar Rinn Yojana 2022: रोजगार को लेकर एक्शन में तेजस्वी सरकार, वेबसाइट पर लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना नाम

Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rinn Yojana 2022 : जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए दरभंगा जिला में आवेदन करने वाले एवं साक्षात्कार/ कागजात सत्यापन में उपस्थित कुल -1556 आवेदकों की औपबंधिक वरीयता सूची आवेदक के नाम के सामने विभिन्न कोटियों में प्राप्तांक के साथ कार्यालय के सूचना पट्ट एवं दरभंगा जिला के वेबसाइट https:/darbhanga.nic.in पर प्रकाशित किया गया है।

Bihar Alpsankhyak Rojgar Rinn Yojana 2022: 25 अगस्त तक कर सकते हैं आपत्ति

यदि किसी आवेदक के नाम के सामने प्राप्तांक पर अथवा किसी अन्य बिंदु पर आपत्ति है तो दावा आपत्ति जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, दरभंगा में हाथों हाथ अथवा निबंधित डाक के माध्यम से दिनांक 25.08. 2022 तक कार्यालय अवधि में उपलब्ध करा देंगे। दिनांक 25.08. 2022 के बाद इस संबंध में किसी प्रकार की कोई दवा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही पारदर्शिता के लिए मूल्यांकन पत्रक के साथ प्रखंड का नाम और किस प्रखंड के लिए कितनी राशि निर्धारित की गई है यह भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए शुरू हुआ अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना

बता दें कि देश और राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए और नागरिकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओं को चलाया जा रहा है। इसी प्रकार बिहार सरकार ने राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना (Bihar Alpsankhyak Rojgar Loan Yojana 2022) का प्रारम्भ किया है।

100 करोड़ का बजट

ज्ञात हो कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का प्रारम्भ 2012 में किया गया था इसके तहत राज्य में अल्प समुदाय के नागरिकों को अपने रोजगार को खोलने के लिए सरकार द्वारा 5 लाख रुपये तक की राशि लोन में दी जाती है। योजना के प्रारम्भ करते समय से यानि 2012 से 2016 तक इस योजना का बजट 25 करोड़ रूपये तथा 2016 से 2017 में 75 करोड़ रूपये और 2017 से 2018 में योजना का बजट 100 करोड़ रूपये हो गया था।

यह भी पढ़ें: Darbhanga Weather Update: दरभंगा में मानसून के बदलने की उम्मीद, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

लाभुकों के चयन से लेकर ऋण राशि के भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर आवेदकों से किसी प्रकार की राशि अथवा बैंक ड्राफ्ट की मांग नही की जाती है। इस योजना अंतर्गत ऋण निष्पादन की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है।

Leave a Comment