skip to content

New Highway in Darbhanga: दरभंगा-मधुबनी में कई Highway निर्माण को मिली मंजूरी

New Highway in Darbhanga: बिहर के डबल इंजन सरकार की अन्य मामलों में चाहे जितनी भी आलोचना की जाए, लेकिन सड़क निर्माण और बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए सभी प्रशंसा करते हैं। अब बिहार में 10 नये स्टेट हाइवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके बनने से दरभंगा-मधुबनी समेत प्रदेश के 13 जिलों के लोगों को डायरेक्ट फयादा होगा। डेवलपमेंट कमिश्नर की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग समिति ने सभी 10SH के निर्माण होने पर मुहर लगा दी है। जल्द ही उसका प्रस्तावना सेंटर को भेज दिया जाएगा।

इन जिलों को होगा फायदा

इन सभी नये स्टेट हाइवे का निर्माण बिहार राज्य रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के जरिए एशियन डेवलमेंट बैंक ( ADB) के सहायता से किया जाना है. इसके निर्माण से सुपौल, छपरा, सीवान, बक्सर, नवादा, गया, भोजपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, बांका, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व दरभंगा जिले के लोगों को सुविधा होगी।

New Highway in Darbhanga: उत्तर बिहार में होगा कई सड़कों का निर्माण

इसके तहत मधुबनी में मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खुटौना एसएच बनेगा, उसकी लंबाई 41.1 किलोमीटर होगी। सीतामढ़ी व मधुबनी से होकर गुजरने वाली सीतामढ़ी-पुपरी-बेनीपट्टी सड़क भी SH निर्माण होगा। उसकी लंबाई 51.35 किलोमीटर होगी। बांका एवं भागलपुर से होकर गुजरने वाली 58 किलोमीटर धोरैया-इंग्लिश मोड़-असरगंज NH को बनवाया जाएगा। अतरवेल से जाले तक 45 किलोमीटर SH का निर्माण होगा। इन पथों के अतिरिक्त मुजफ्फरपुर में हथौड़ी-आथर-बभनगामा-औराई पथ में आथर-बभनगांवा के बीच बागमती नदी पर हाई लेवल पुल व पहुंच पथ निर्माण होगा।

New Highway in Darbhanga: उत्तर बिहार में होगा कई सड़कों का निर्माण

वहीं, सुपौल में गणपतगंज से परवा 53 किमी लंबे एसएच का निर्माण होगा। छपरा व सीवान से होकर गुजरने वाली मांझी-दरौली गुठनी सड़क का निर्माण होगा, जिसकी लंबाई 71।6 किमी है। इसी तरह बक्सर में ब्रह्मपुर-कुरानसराय-इटाढ़ी-सरंजा-जालीपुर सड़क बनेगी, जिसकी लंबाई 81 किमी है। नवादा व गया से होकर गुजरने वाली वनगंगा-जेठियनगहलोर-भिंडस स्टेट हाईवे बनेगा, जिसकी लंबाई 41.6 किमी होगी। वहीं भोजपुर में 32.3 किमी लंबी आरा-एकौना-खैरा सहार सड़क बनेगी।

Leave a Comment