skip to content

Flood in Darbhanga: दरभंगा में बाढ़ का खतरा ! नदियों जलस्तर में वृद्धि से लोगों में दहशत, आवागमन बाधित

Flood in Bihar: मानसून के पहली बारिश के साथ ही दरभंगा के निदियों का जलस्तर में वृद्धि (Rise in river level) होना शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार केवटी प्रखंड के बागमती अधवारा नदी के जलस्तर , सोमवार शाम तक 24 घंटे में करीब तीन फीट पानी बढ़ने की सूचना है।

Flood in Darbhanga: केवटी में चचरी पुल को खतरा

लोगों का कहना है कि पानी बढ़ने का सिलसिला जारी रहा तो बाजितपुर-टेकटार मार्ग के बीच मुख्य नदी पर बने चचरी पुल को खतरा हो सकता है। इससे टेकटार, बाजितपुर सहित दर्जनभर गांवों का सीधा आवाजाही प्रभावित हो सकता है। मालूम हो कि इस मार्ग से इस पारसे उस पार गांव तथा टेकटार बाजार में रोजमर्रे के सामान की खरीदारी के लिए सीधा संपर्क है। इसी चचरी पुल से बाइक सवार का भी आना जाना होता है। हालांकि पानी अभी चचरी पुल के दो फीट नीचे है।

यह भी पढ़ें CET BEd Exam 2022: ‘अग्निपथ विरोध’ के चलते LNMU ने जरी किया अधिसूचना, बीएड प्रवेश परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

Flood in Darbhanga: कुशेश्वरस्थान में बांस की चचरी पुल पानी में डूबा

मानसून के दस्तक देते ही कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड से होकर गुजरने वाली कोसी व कमला बलान नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। साथ ही क्षेत्र स्थित अन्य नदियों व नालों में भी पानी बढ़ने लगा है। गत दिनों हुई बारिश से कमला बलान, कोसी व करेह नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से चौकिया घाट, उसरी गरीब घाट, कोला घाट में अस्थायी रूप से बनाये गये बांस की चचरी पुल पानी में डूब गया है।

Flood in Bihar: शिवहर व मोतिहारी का सड़क संपर्क टूट

वहीं, शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र के बेलवा नरकटिया स्थित बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को शाम चार बजे तक डूब्बा घाट स्थित नदी में जलस्तर खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर नीचे था। इधर बेलवा नरकटिया गांव के निचले हिस्से में पानी प्रवेश करने लगा है। इसके कारण ग्रामीणों में दहशत है। इसके अलावा बेलवा नरकटिया से मोतिहारी वाया शिवहर पथ पर पानी चढ़ रहा है। इसकी वजह से शिवहर व मोतिहारी का सड़क संपर्क टूट गया है।

Leave a Comment