MBBS Final Examination: एलिट इंस्टिट्यूट,पटना की छात्रा निकिता को पी.एम.सी.एच.(पटना) के द्वारा MBBS के अंतिम-वर्ष में गोल्ड-मेडल प्रदान किया गया। निकिता ने 10th की परीक्षा पास करने के बाद एलिट संस्थान, पटना में Integrated-course में वर्ष 2015 में नामांकन लिया और वर्ष 2017 में 12th के Board Examination के साथ-साथ NEET की परीक्षा (वर्ष 2017) में सफलता प्राप्त की।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर झूम उठा एलिट… JEE Main में लहराया सफलता का परचम
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के MBBS Final Examination में मिला गोल्ड-मेडल
जिसके बाद निकिता ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में नामांकन लिया। निकिता को पी.एम.सी.एच.(पटना) के द्वारा MBBS के final examination में गोल्ड-मेडल प्रदान करने पर एलिट इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों में हर्ष का संचार हुआ है ।
इस ख़बर के सामने आने के बाद ELITE Institute के निदेशक अमरदीप झा गौताम ने निकिता को इस उपलब्धि के लिए पूरे एलिट-संस्थान परिवार की तरफ से ढेर-सारी बधाई और शुभकामनायें दी है. उन्होंने कहा, ” Congratulations to Nikita… Its time for Celebration.”
यह भी पढ़ें: अज्ञानता के अंधकार दूर करते अमरदीप झा गौतम…