Shyama Mai Mandir

Shyama Mai Mandir: बिहार के दरभंगा जिला में अवस्थित मिथिला के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर के न्यास समिति की बैठक गुरुवार को मंदिर परिसर अवस्थित सभागार में हुई। इसमें डीएम सह न्यास समिति के पदेन सचिव राजीव रौशन भी शामिल हुए।बता दें कि बैठक में पहली बार किसी डीएम ने भाग लिया।

बच्चों को 50 नहीं, 20 रुपये के टिकट लगेंगे

बैठक में मंदिर को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने पर विचार-विमर्श किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें नौका विहार में बच्चों से लिए जाने वाले शुल्क 50 रुपये प्रति टिकट को घटाकर 20 रुपये करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व कल्याण कार्य के लिए जनकल्याण समिति बनाई गयी। यह समिति जनसुविधा व जनकल्याण के कार्यों की निगरानी एवं अनुश्रवण करेगी।

अनाथालय संचालन पर भी हुई चर्चा

इस दौरान अनाथालय के संचालन की भी चर्चा की गयी। निर्णय हुआ कि श्यामा माई मंदिर न्यास समिति अनाथालय का संचालन करे। लेकिन इसके लिए जगह के संबंध में फैसला नहीं लिया जा सका। पूर्व में यह निर्णय लिया गया था कि पूअर होम का संचालन श्यामा माई मंदिर न्यास समिति करेगी। लेकिन गुरुवार की बैठक में इसके लिए स्थान की तलाश किये जाने पर चर्चा की गयी। पूअर होम के बारे में डीएम ने कहा कि वहां अनाथालय का संचालन करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश की आवश्यकता होगी।

Shyama Mai Mandir में सस्ते दर पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड की होगी व्यवस्था

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पं. कमलाकांत झा ने कहा कि बैठक में यह निर्णय हुआ कि मंदिर परिसर में लोगों के लिए दिन के समय श्यामा थाली की व्यवस्था की जाए। इसकी व्यवस्था लो कॉस्ट पर होगी। इसके लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा। इसके अलावा निर्णय हुआ कि मंदिर परिसर में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक बैठेंगे और वह मरीजों का नि:शुल्क इलाज करेंगे। यह सुविधा लोगों को सुबह छह बजे से उपलब्ध होगी। इसके अलावा मंदिर परिसर में आम लोगों के लिए सस्ती दर पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि जांच की भी व्यवस्था होगी। इसके लिए स्थान की तलाश की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Station Redevelopment Project: दरभंगा जंक्शन बनेगा विश्वस्तरीय, यात्री सुविधा तीन गुणा बढ़ जायेगी

उक्त बैठक में श्यामा माई मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष पं. कमला कांत झा एवं कार्यकारी सचिव सह कुलपति ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय श्रीपति मिश्र, मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय, कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता पं. कमलाकांत झा ने की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *