Placeholder canvas

Today Darbhanga News: दरभंगा को मिला 31 करोड़ 19 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात, बदलेगी शहर की सूरत !

Today Darbhanga News : दरभंगा शहर को दो भागों में विभक्त करने वाली बागमती नदी पर आम जनों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखकर तत्कालीन दरभंगा महाराज द्वारा सन 1949 ईस्वी में महाराज जी स्क्रू पाइल पुल का निर्माण किया गया था। दरभंगा शहर के पश्चिमी भाग के शुभंकरपुर एवं आसपास की एक बड़ी आबादी को दरभंगा मुख्य शहर से सीधा सम्पर्क करने हेतु यह पुल एकमात्र साधन है। यह भी पढ़ें: Flood Situation in Darbhanga: आपदा के लिए 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष शुरू, किसी भी समस्या के लिए याद रखें यह नंबर

पुराने महाराज जी पुल के विकल्प बनेगा आरसीसी पुल

बढ़ती आबादी एवं भारी वाहनों का बोझ वहन करने में अक्षम साबित हो रहे पुराने पुल के विकल्प के रूप में नए आरसीसी पुल का निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही 14.24 करोड़ रुपये की लागत से 68.48 मीटर लंबा एवं 8.45 मीटर चौड़ा महाराज जी पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसका उप मुख्यमंत्री,वित्त मंत्री-सह-नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद के कर-कमलों से शिलान्यास किया गया।

31 करोड़ 19 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ

दरभंगा नगर निगम के राजेंद्र हॉल में आयोजित उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद के कर कमलों से दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नगर विकास प्रमंडल दरभंगा के तहत 01 करोड़ 57 लाख 64 हजार रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी पथ में गायत्री मंदिर दारु भट्टी चौक, दुर्गा होटल के पीछे से गुदरी होते हुए विद्यापति स्कूल तक ढक्कन सहित आरसीसी नाला का निर्माण कार्य एवं 06 करोड़ 11 लाख 36 हजार रुपए की लागत से कर्पूरी चौक से सैदनगर तक भूगर्भित नाला का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

Today Darbhanga News: 19 योजनाओं का हुआ उद्घाटन

इसके अतिरिक्त शहरी गली नली योजना तथा 14 वें वित्त आयोग में प्राप्त राशि 4 करोड़ 79 लाख 41 हजार 200 रुपए की लागत से 20 योजनाओं का शिलान्यास तथा 2 करोड़ 52 लाख 17 हजार 400 रुपये की लागत से बनी 19 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस प्रकार कुल 31 करोड़ 19 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया गया।इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री आवास योजना के 90 लाभुकों को मिला घर का चाभी

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वारा 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनी प्रधानमंत्री आवास योजना के 90 लाभुकों के बीच (02 लाख प्रति लाभुक) आवास की चाबी का वितरण किया गया। इसके साथ ही 13 लाख रुपये का ऋण (50 हजार प्रति स्वयं सहायता समूह) स्वयं सहायता समूह के 26 लाभुकों के बीच वितरण किया गया। 1।40 लाख (20 हजार प्रति लाभुक) रुपये पीएम स्वनिधि योजना के 07 लाभुकों के बीच ऋण के द्वितीय क़िस्त का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती पर कवि विद्यापति व बाबा नागार्जुन जैसे महान कवि सहित अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया, जिसके कारण यह धरती पूजनीय है। तारकिशोर प्रसाद ने प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया तथा कहा कि किस प्रकार उन्होंने देश की प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के कार्यों का उल्लेख किया। खासकर बालिकाओं एवं महिलाओं के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से उन्होंने सभी को अवगत कराया। उन्होंने उद्घाटन एवं शिलान्यास किये गए योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभार्थियों को दी गई चाबी एवं ऋण जिससे वे रोजगार कर अपनी जीविका प्राप्त करेंगे से सभी को अवगत कराया।

May be an image of 10 people and people standing
उप मुख्यमंत्री द्वारा 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनी प्रधानमंत्री आवास योजना के 90 लाभुकों के बीच (02 लाख प्रति लाभुक) आवास की चाबी का वितरण किया गया
9.5 करोड रुपए की लागत से बनेगा मॉडल  विद्युत शवदाहगृह

उन्होंने कहा कि दरभंगा में 9.5 करोड रुपए की लागत से अत्याधुनिक मॉडल का विद्युत शवदाहगृह व दो बैटरी चलित शवदाहगृह का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त कुमार गौरव द्वारा उप-मुख्यमंत्री एवं दरभंगा के सांसद सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को पाग-चादर से एवं मिथिला पेंटिंग प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दरभंगा के माननीय सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर, दरभंगा नगर के माननीय विधायक श्री संजय सरावगी, केवटी के माननीय विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, अलीनगर के माननीय विधायक श्री मिश्रीलाल यादव, माननीय विधान पार्षद श्री अर्जुन सहनी एवं श्री हरि साहनी सहित, उप महापौर श्री *भरत सहनी* द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

Leave a Comment