Weather Update : इस समय बदलते हुए मौसम के बाद भी कई पहाड़ी इलाकों में भयंकर बारिश ने लोगों को परेशान किया हुआ है तो कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) ने अब दिल्ली समेत कुछ राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं। भारतीय मौसम विभाग के (IMD) अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र व दिल्ली में 21 अगस्त से लेकर 24 अगस्त के बीच हल्की बारिश और बूंदाबांदी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में इस समय उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हो रहे हैं जहां मौसम विभाग (Weather Update) के नए अपडेट से लोगों को राहत भरी खबर मिली है। IMD के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में आने वाले 3 दिनों के दौरान हल्की बारिश और बूंदाबांदी की आशंका जताई जा रही है।
21 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक हल्की बारिश की संभावना है, (Weather Update) लेकिन तेज बारिश न होने से गर्मी से कम राहत मिलेगी। 22 अगस्त से 24 अगस्त के बीच दिल्ली में तेज हवाएं चलने के कारण कम गर्मी का एहसास होगा।
बिहार में होगी भारी बारिश
इसी के अलावा भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार राज्य को लेकर तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं राज्य के 22 जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना (Weather Update) जारी की है। मंगलवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल व अररिया जिले बहुत भारी वर्षा की आशंका है, लेकिन कुछ जिले ऐसे भी है जहां हल्की बारिश हो सकती है।
हिमाचल के लिए येलो अलर्ट
इसी के साथ हिमाचल प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बारिश के साथ येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में भयंकर वर्षा के कारण बाढ़ आने की आशंका भी है। शिमला, कुल्लू, सिरमौर, मंडी आदि अन्य इलाकों में अचानक तेज बारिश के कारण बाढ़ आने की संभावना है।
UP और MP में बारिश
इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के लोगों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लेकिन जम्मू कश्मीर में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। यहां पर अगले 24 घंटे तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है।