मिथिला विभूति पर्व समाराेह 6, 7 एवं 8 नवंबर को, तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक
विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में नवंबर की 6, 7 एवं 8 तारीख को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार देर शाम एमएलएसएम कॉलेज के सभागार में बैठक संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डा बुचरू पासवान की अध्यक्षता में हुई
संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि इस वर्ष होने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय सर्वसम्मति से पृथक मिथिला राज्य केर गठनक औचित्य निर्धारित किया गया
मिथिला विभूति पर्व समाराेह से युवाओं को सीधे जोड़ने की तैयारी
सांस्कृतिक एवं सलाहकार समिति के अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने इस ऐतिहासिक आयोजन में नई पीढ़ी के कलाकारों एवं कवियों को अधिक अवसर प्रदान किए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया