दरभंगा में शराबबंदी को लेकर सरकार सख्त, प्रशासन ने जारी किया निर्देश

जिलाधिकारी दरभंगा के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में शुक्रवार को भूमि विवाद व मद्य निषेध अभियान से संबंधित मामले के निष्पादन की समीक्षा बैठक की गयी

मद्य निषेध अभियान की समीक्षा क्रम में जप्त वाहनों की नीलामी के संबंध में उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि 105 वाहन विमुक्त किए गए हैं, संबंधित थाना वाहन मालिक को आदेश देखकर पहचान प्राप्त कर उनके वाहन विमुक्त कर दें

दरभंगा में शराबबंदी: नाव से भी होगा गस्ती

जिलाधिकारी ने कहा कि जप्त शराब का विनष्टीकरण त्वरित गति से किया जाए, साथ ही वैसी भूमि जहां शराब जप्त की गई है

उनके विमुक्तिकरण की कार्रवाई की जाए। यदि संबंधित व्यक्ति द्वारा भूमि वापस लेने हेतु इच्छा प्रकट नहीं की जाती है तो उस भूमि को राज्यसात करवाने की कार्रवाई की जाए

उन्होंने दियारा क्षेत्र में नाव से गश्ती करवाने का निर्देश उत्पाद अधीक्षक को दिया,साथ ही सभी थानों को प्रतिदिन ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया