Bhola Yadav Darbhanga: दरभंगा वाले भोल यादव की गिरफ़्तारी क्यों हुई ? जिले के राजद नेता बहुत गुस्सा में हैं !

बेनीपुर के राजद प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष नीलांबर यादव व मोहम्मद गयासुद्दीन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक भोला यादव को सीबीआई के पूछताछ के लिए गिरफ्तारी की निंदा की है

नेता द्वय ने कहा कि राजद की लोकप्रियता को बढ़ते देखकर भाजपा ने सीबीआई को लगाया है

उससे राजद में टूट नहीं होने वाला है और न कोई फर्क पड़ेगा। गरीब जनता का ध्यान महंगाई से भटकाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है

राष्ट्रीय जनता दल केंद्र सरकार की तोता से डरने वाली नहीं है। राजद महंगाई के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगा। इसके विरुद्ध जेल भरो अभियान चलेगा

Bhola Yadav Darbhanga: पैतृक आवास कपछाही में हुई थी CBI की रेड

बता दें कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी आरजेडी नेता भोला यादव के दरभंगा स्थित दो ठिकानों पर बुधवार सुबह सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने छापेमारी की थी