Facts About Kankali Temple Darbhanga (कनकली मंदिर दरभंगा के बारे में तथ्य)

मिथिला में भगवती की उपासना की प्राचीन परंपरा रही है

शक्ति की उपासना की सशक्त परंपरा व देवी स्थानों की कड़ी के बीच शहर से गांव तक मंदिरों की श्रृंखला है

हर मंदिर में उसकी महिमा का इतिहास छिपा है

इसी कड़ी में शहर के रामबाग किले के अंदर स्थापित कंकाली मंदिर का महत्वपूर्ण स्थान है

शारदीय नवरात्र समेत वर्ष में होने वाले सभी नवरात्र में यहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है

वर्ष 1802 में यहां प्रतिमा स्थापित की  गई थी