Flood Situation in Darbhanga: आपदा के लिए 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष शुरू, किसी भी समस्या के लिए याद रखें यह नंबर
समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सत्यम सहाय ने पावर प्वांइट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले की तैयारी से सभी को अवगत कराया।
Flood situation in Darbhanga: एक-एक किलोमीटर पर बांध निगरानी
जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल जिले में सभी नदी खतरे के निशान के नीचे हैं।
नदी के पेटी में रहने वाले लोग कहीं-कहीं बांध पर आ गए हैं।
उन्होंने उनके लिए बुनियादी सुविधा यथा – पेयजल, प्रकाश, अस्थायी शौचालय एवं पॉलिथिन शीट्स की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
बताया गया कि सभी प्रखण्डों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत है।