Fruit and Vegetable Market Darbhanga: दरभंगा के फल एवं सब्जी मंडी को किया जाएगा शिफ्ट , लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
Fruit and Vegetable Market Darbhanga: दरभंगा जिला से जुड़ी एक अच्छी ख़बर सामने आ रही है
अगर नेता जी अपने वादे पर खड़े उतरते हैं। तो जल्द ही फल और सब्जी मंडी की वजह से दरभंगा टावर के नजदीक लगाने वाले जाम से छुटकारा मिल सकता है
Fruit and Vegetable Market Darbhanga को शिवधारा स्थित बाजार समिति में भेजा जाएगा
दरभंगा के व्यवसासियों की पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। टावर चौक के पास स्थित गुदरी बाजार के थोक फल व सब्जी बाजार (Wholesale fruit and vegetable market darbhanga) को शीघ्र शिवधारा स्थित बाजार समिति में भेजा जाएगा
नगर विधायक संजय सरावगी ने यह बात सोमवार को गुदरी बाजार में व्यवसायियों की बैठक में कही
सरावगी ने कहा कि अभी गुदरी बाजार के थोक व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है
बारिश में बाजार की स्थिति नारकीय बनी हुई है। यही कारण है कि व्यसायी कई वर्षों से थोक मंडी को बाजार समिति में शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं