About Gautam Kund And Temple Darbhanga  (गौतम कुंड और मंदिर दरभंगा के तथ्य)

गौतम कुंड और मंदिर दरभंगा जिले में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह मंदिर गौतम ऋषि समर्पित है

यहां पर आपको गौतम ऋषि के दर्शन करने के लिए मिलते हैं

यहां पर आपको श्री राम जी, माता सीता जी और लक्ष्मण जी के भी दर्शन करने के लिए मिलते हैं

गौतम कुंड के बारे में माना जाता है, कि गौतम कुंड का निर्माण ब्रह्मा जी के द्वारा किया गया है। यहां पर लोग स्नान करते हैं

गौतम कुंड दरभंगा में कामतौल से करीब 8 किलोमीटर दूर ब्रह्मा गांव में स्थित है