Marathon Darbhanga: नशा मुक्ति के लिए दरभंगा हुआ मैराथन का आयोजन
Marathon Darbhanga: मनोरंजन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश
उन्होंने आगे कहा कि आप जानते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं की अनुरोध पर ही राज्य में मद्यनिषेध लागू किया गया।
10 किमी बालिका वर्ग में शारदामणि को मिला प्रथम स्थान
05 किमी बालक वर्ग के मैराथन में शिवम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
10 किमी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शारदामणि, द्वितीय स्थान राजनन्दनी एवं तृतीय स्थान रिमा कुमारी ने प्राप्त किया तथा पार्वती, चन्दा, चाँदनी, भारती, काजल, प्रीत एवं आफरीन ने क्रमशः चैथा से दसवां स्थान प्राप्त किया
उल्लेखनीय है कि चारों वर्ग के मैराथन में सर्वाधिक पुरस्कार राज्य एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र,दरभंगा के बच्चों ने प्राप्त किया