मिथिला राज्य आंदोलन: नया राज्य बनेगा तो स्वाभाविक रूप से विकास के रास्ते खुलेंगे !

मिथिला राज्य के संदर्भ में मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने 21 अगस्त को दिल्ली में संसद घेराव आहूत किया है मिथिला राज्य के मुद्दे पर। इस मुद्दे पर हजारों मैथिल संसद घेराव करने जाएंगे

कई सप्ताह से मिथिला राज्य का मुद्दा कर रहा है ट्रेंड

उन्होंने बताया कि विगत चार सप्ताह से ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मिथिला राज्य का मुद्दा ट्रेंड कर रहा है

मिथिला राज्य को लेकर 21 अगस्त दिल्ली में संसद घेराव का ऐलान