MBBS Final Examination में निकिता को मिला गोल्ड-मेडल, एलिट-संस्थान परिवार ने दी बधाई
MBBS Final Examination: एलिट इंस्टिट्यूट,पटना की छात्रा निकिता को पी.एम.सी.एच.(पटना) के द्वारा MBBS के अंतिम-वर्ष में गोल्ड-मेडल प्रदान किया गया
निकिता ने 10th की परीक्षा पास करने के बाद एलिट संस्थान, पटना में Integrated-course में वर्ष 2015 में नामांकन लिया और वर्ष 2017 में 12th के Board Examination के साथ-साथ NEET की परीक्षा (वर्ष 2017) में सफलता प्राप्त की
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के MBBS Final Examination में मिला गोल्ड-मेडल
जिसके बाद निकिता ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में नामांकन लिया
निकिता को पी.एम.सी.एच.(पटना) के द्वारा MBBS के final examination में गोल्ड-मेडल प्रदान करने पर एलिट इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों में हर्ष का संचार हुआ है
इस ख़बर के सामने आने के बाद ELITE Institute के निदेशक अमरदीप झा गौताम ने निकिता को इस उपलब्धि के लिए पूरे एलिट-संस्थान परिवार की तरफ से ढेर-सारी बधाई और शुभकामनायें दी है. उन्होंने कहा, ” Congratulations to Nikita… Its time for Celebration.”
इस ख़बर के सामने आने के बाद ELITE Institute के निदेशक अमरदीप झा गौताम ने निकिता को इस उपलब्धि के लिए पूरे एलिट-संस्थान परिवार की तरफ से ढेर-सारी बधाई और शुभकामनायें दी है. उन्होंने कहा, ” Congratulations to Nikita… Its time for Celebration.”