Schools in Darbhanga: दरभंगा के स्कूलों को लेकर प्रशासन ने जारी किए जरूरी निर्देश, प्राइवेट और सरकारी दोनों पर होगा लागू

बिहार में सूर्य की किरणें एक बार फिर प्रचंड रूप दिखाने लगी हैं। दरभंगा समेत बिहार के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है।

भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन भी अब अलर्ट मोड में आ गया है

गर्मी कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशसन ने स्कूलों का समय बदल दिया।

प्रभारी डीईओ ने जारी किया आदेश

इस संबंध में प्रभारी डीईओ विजय चंद्र भगत की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्राईवेट व सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक होगा।

प्रभारी डीईओ ने अपने आदेश में कहा कि भीषण गर्मी एवं उसम से बच्चों को बचाने के लिए तत्काल यह व्यवस्था की गई है।

आदेश के मुताबिक सरकारी एवं निजी स्कूलों का संचालन 13 से 16 जुलाई तक मॉर्निंग में होगा।