Shyama Mai Mandir: अब श्यामा माई मंदिर में मिलेगा “श्यामा थाली”! लोग सस्ते में कर पायेंगे भोजन

बिहार के दरभंगा जिला में अवस्थित मिथिला के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर के न्यास समिति की बैठक गुरुवार को मंदिर परिसर अवस्थित सभागार में हुई

इसमें डीएम सह न्यास समिति के पदेन सचिव राजीव रौशन भी शामिल हुए।बता दें कि बैठक में पहली बार किसी डीएम ने भाग लिया।

बच्चों को 50 नहीं, 20 रुपये के टिकट लगेंगे

बैठक में मंदिर को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने पर विचार-विमर्श किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

इसमें नौका विहार में बच्चों से लिए जाने वाले शुल्क 50 रुपये प्रति टिकट को घटाकर 20 रुपये करने का निर्णय लिया गया

इसके साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व कल्याण कार्य के लिए जनकल्याण समिति बनाई गयी