स्वच्छ भारत मिशन: अब शहरों के जैसे दरभंगा के गाँवों में भी घर-घर से होगा कचरा उठाव, सभी को दिया जायेगा दो डस्टवीन
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-फेज 2 के अन्तर्गत 06 जुलाई 2022 को हनुमाननगर प्रखण्ड के पटोरी ग्राम पंचायत में मिशन 200 वार्डों में घर-घर से कचरा उठाव प्रक्रिया कार्यक्रम का शुभारंभ
बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी, जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस, निदेशक, जि.ग्रा.वि.अभि. गणेश कुमार, हनुमाननगर/बेनीपुर प्रमुख एवं पंचायत मुखिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर व वर्चुअल संवाद के माध्यम से किया गया
स्वच्छ भारत मिशन; डीएम ने दी जानकारी
जिला पदाधिकारी के द्वारा अपने सम्बोधन में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व तरल अपशिष्ट प्रबंधन में Biodegradeable (बाइओडिग्रेड्डबल) और Non biodegradeable( नॉन बाइओडिग्रेड्डबल) की चर्चा करते हुए लोगों के समक्ष रखे
और साथ ही उन्होंने तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर बताते हुए कहा की Grey Water और उसका प्रबंधन के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी
मिशन 200 वार्डों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान विनय कुमार चौधरी, विधायक बेनीपुर, जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा पटोरी ग्राम पंचायत के पटोरी ग्राम में पूर्णतः निर्मित कचरा प्रसंस्करण इकाई (WPU) का निरीक्षण किया गया एवं फीता काट कर उद्घाटन किया गया