Today Darbhanga News: दरभंगा को मिला 31 करोड़ 19 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात, बदलेगी शहर की सूरत !

दरभंगा शहर को दो भागों में विभक्त करने वाली बागमती नदी पर आम जनों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखकर तत्कालीन दरभंगा महाराज द्वारा सन 1949 ईस्वी में महाराज जी स्क्रू पाइल पुल का निर्माण किया गया था।

दरभंगा शहर के पश्चिमी भाग के शुभंकरपुर एवं आसपास की एक बड़ी आबादी को दरभंगा मुख्य शहर से सीधा सम्पर्क करने हेतु यह पुल एकमात्र साधन है।

पुराने महाराज जी पुल के विकल्प बनेगा आरसीसी पुल

बढ़ती आबादी एवं भारी वाहनों का बोझ वहन करने में अक्षम साबित हो रहे पुराने पुल के विकल्प के रूप में नए आरसीसी पुल का निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग...

बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही 14.24 करोड़ रुपये की लागत से 68.48 मीटर लंबा एवं 8.45 मीटर चौड़ा महाराज जी पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा

जिसका उप मुख्यमंत्री,वित्त मंत्री-सह-नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद के कर-कमलों से शिलान्यास किया गया।