Placeholder canvas

Bihar BEd Exam 2024: बिहार बीएड परीक्षा का डेट आउट, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Bihar BEd Exam 2024: बिहार में शिक्षक को सबसे सुरक्षित नौकरी माना जाता है। समाज में लोग उनको आदर के भाव से देखते हैं। अब तो बीपीएससी (BPSC) से भी शिक्षकों की बहाली हो रही है। इस वजह से भी शिक्षकों के सम्मान और प्रतिष्ठा में और बढ़ोतरी हुई है। पिछले कुछ महीनों में लाखों की संख्या में शिक्षकों की बहाली हुई है। वैसे युवा को शिक्षक बनने का सपना पाल रखे हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है।

अगर आप शिक्षक बनने की चाह रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, राज्यस्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd CET 2024) को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आवदेन करने की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। वहीं अंतिम तारीख 4 मई है। विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मई है।

Bihar BEd Exam 2024: इतनी लगेगी आवदेन फीस

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को राज्यस्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड-2024) के लिए लगातार पांचवीं बार नोडल संस्थान बनाया गया है। सीईटी-बीएड-2024 (CET-BEd-2024) के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो। अशोक कुमार मेहता के अनुसार इस बार आवदेन शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। राजभवन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं ईबीसी के लिए 750 रुपये और एससी-एसटी के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है। विलंब शुल्क के साथ 5 मई से 11 मई के बीच आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार 5 से 11 मई तक कर सकेंगे।

Bihar BEd Exam 2024 पास करने के बाद इन विश्वविद्यालयों में मिलेगा दाखिला

पिछले साल राज्य के 13 विश्वविद्यालय के 342 कॉलेजों की 37,350 बीएड की सीटों पर नामांकन प्रक्रिया हुई थी। इस साल भी इतने ही विश्वविद्यालय रहने की संभावना है। पटना विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा), मुंगेर विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय (गया), पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय (छपरा), आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (पटना), जेपी विश्वविद्यालय छपरा साहित 13 यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलेगा।

यह भी पढ़ें: BPSC Success Story: सेल्फ स्टडी से किसान का बेटा बना अधिकारी, BPSC में किया टॉप

Bihar BEd Entrance Exam 2024 के लिए योग्यता

इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके तहत पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग को आवेदन के संबंध में सरकारी नियमानुसार शैक्षणिक योग्यता में छूट दी जायेगी।

Bihar BEd Exam 2024 के लिए कहां करे आवेदन ?

इसके लिए उम्मीदवार को बिहार बीएड सीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट – https://biharcetbed-lnmu.in/ पर जाना होगा।

Bihar BEd Entrance Exam 2024 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?

अभ्यर्थी 21 मई से बीएड के आधिकारिक साइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar BEd Exam 2024 की कब होगी परीक्षा

सीईटी-बीएड-2024 (Bihar BEd CET 2024) की प्रवेश परीक्षा 30 मई को होगी।

Leave a Comment