New Highway in Darbhanga
: दरभंगा-मधुबनी में कई Highway निर्माण को मिली मंजूरी
बिहर के डबल इंजन सरकार की अन्य मामलों में चाहे जितनी भी आलोचना की जाए, लेकिन सड़क निर्माण और बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए सभी प्रशंसा करते हैं।
अब बिहार में
10 नये स्टेट
हाइवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
इसके बनने से दरभंगा-मधुबनी समेत प्रदेश के
13 जिलों
के लोगों को डायरेक्ट फयादा होगा।
डेवलपमेंट कमिश्नर की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग समिति ने सभी
10SH
के निर्माण होने पर मुहर लगा दी है।
इन सभी नये स्टेट हाइवे का निर्माण बिहार राज्य रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के जरिए एशियन डेवलमेंट बैंक (
ADB
) के सहायता से किया जाना है
इसके निर्माण से
सुपौल, छपरा, सीवान, बक्सर, नवादा, गया, भोजपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, बांका, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व दरभंगा
जिले के लोगों को सुविधा होगी।
New Highway in Darbhanga
: उत्तर बिहार में होगा कई सड़कों का निर्माण
यहाँ और पढ़ें