दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के किशनपुर-रामभद्रपुर-हायाघाट-थलवारा स्टेशन पर मंगलवार से नन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हुआ। जिस कारण जानकी समेत तीन एक्सप्रेस ट्रेन व 6 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा। जबकि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेनों का रूट बदल कर चलाया गया। वहीं रेलवे प्रशासन ने 18 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट कर चलाया।

डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को भी उक्त ट्रेनें नहीं चलेगी। नन इंटरलॉकिंग कार्य जारी है। बुधवार को कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है। दूसरी ओर एडीआरएम जेके सिंह ने दोपहर नन इंटर लॉकिंग कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कर्मियों का आवश्यक निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें: Indian Railways: दरभंगा के यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 10 एक्सप्रेस ट्रेनें 29 अगस्त तक रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

उन्होंने रामभद्रपुर, हायाघाट एवं थलवारा स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर पैनल रुम, कंट्रोल रुम, स्टेशन मास्टर कक्ष आदि का जायजा लिया। टीम ने मुख्य रुप से किशनपुर से थलवारा तक हुए इलेक्ट्रीफिकेशन कार्य एवं हो रहे एनआई कार्यों का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

निरीक्षण के दौरान एडीआरएम जेके सिंह सीईई महेंद्रुघाट पी चक्रवर्ती, सीनियर डीईएन वन वीके गुप्ता, सीनियर डीईई पीआरडी भीम सिंह, सीनियर डीईई सामान्य प्रभात कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उधर, अचानक ट्रेन सेवा बंद किए जाने के कारण यात्रियों को परेशानियों का समाना करना पड़ा। रेलवे द्वारा एक दिन पूर्व की गई घोषणा के कारण बड़ी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी। बाद में लोगों ने सड़क मार्ग का सहारा लिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *