नियोजित शिक्षक: जाले प्रखंड के मिडिल स्कूलों के लिए चयनित बेसिक और स्नातक ग्रेड के 175 शिक्षकों को गुरुवार को नियोजन पत्र दिया गया। इसको लेकर प्रमुख फूलो बैठा की अध्यक्षता में नियोजन इकाई के सभी सदस्य मौजूद थे।
इन विषय के नियोजित शिक्षक को मिला नियोजन पत्र
नियोजन इकाई से जुड़े आरोपी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि बेसिक ग्रेड के 8, संस्कृत विषय के 10, उर्दू विषय के 26, अंग्रेजी विषय के 42, गणित विषय के 42 और सामाजिक विज्ञान विषय के 47 चयनित शिक्षकों को नियोजन इकाई के सदस्यों की मौजूदगी में नियमानुसार स्कूलों का आबंटन कर नियोजन-पत्र दिया गया।
नियोजन-पत्र पाने से पूर्व रिक्ती वाले स्कूलों को लेकर सभी चयनित शिक्षकों से विकल्प लिए गए थे। प्रमुख ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पूरी पारदर्शिता के साथ सभी चयनित शिक्षकों को स्कूलों का आबंटन कर नियोजन पत्र दिया गया।