दरभंगा। प्रखंड मुख्यालय के राजीव गांधी सेवा केंद्र में मंगलवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख आरती कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, आंगनबाड़ी, मनरेगा, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, कृषि, सहकारिता आदि विभिन्न योजना की विस्तार से चर्चा की गई। उप प्रमुख राजन कुमार सिंह ने भगवतीपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला, मिटुनियां पंचायत के मुखिया राजीव रंजन ने आंगनबाड़ी केंद्र का मामला, धनौली पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने खाद्य यूरिया के मामले को उठाया।

वहीं पंचायत के प्राथमिक अस्पताल चालू कराने की भी बात कही। बधौनी पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी ने बघौनी पंचायत के वार्ड एक में चन्द़कांत मंडल के खेत से ब़ह्देव ठाकुर के खेत तक पीसी सड़क निर्माण, चकवा भड़वाड़ी पंचायत समिति सदस्य प्रमोद कुमार चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करने, चकवा भड़वाड़ी के पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार सिंह ने वार्ड एक से नौ की नल जल योजना की जांच का प्रस्ताव दिया।

शिक्षा-स्वास्थ्य

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीडी महतो ने ई. संजीवनी एप लोडकर सप्ताह में दो दिन बुधवार व शुक्रवार को जिला के चिकित्सकों द्वारा मुफ्त में परामर्श देने की बात कही।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गंगा प्रसाद सिंह, सीओ अवधेश प्रसाद,पीओ अभिषेक रमण,सीडीपीओ अंजना कुमारी, कार्यपालक सहायक मधु कांत प्रसाद, समधपुरा पंचायत मुखिया सुमन कुमार सिंह, हथौड़ी उतरी मुखिया अजीत कुमार, हथौड़ी दक्षिणी पंचायत मुखिया कंचन सिंह, हावीडीह उतरी मुखिया तेज नारायण यादव, हावीडीह मध्य पंचायत के मुखिया रुवी देवी, हावीडीह दक्षिणी मुखिया राजेश मुखिया, वलिगांव पंचायत समिति सदस्य राणा शुभंकर सिंह, मो. मतिम आदि ने भी अपना-अपना प्रस्ताव रखा। धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक सहायक मधु कांत प्रसाद ने किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *