जाले। स्थानीय रेफरल अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेकानंद झा की अध्यक्षता एवं आरआई के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश ठाकुर के संचालन में सात मार्च से 12 मार्च तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को लेकर तैनात कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में बताया गया कि मलिकपुर, योगियारा और राढ़ी उत्तरी में एएनएम का पद रिक्त रहने की वजह से विभागीय निर्देशानुसार इन तीनों पंचायत में सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम चलेगा। बीएचएम कुमुद रंजन कुमार ने बताया कि उपरोक्त तीनों पंचायत में कुल तैंतीस आंगनबाड़ी केन्द्र पर सात से बारह मार्च तक शून्य से दो वर्ष उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।

इस दौरान सताइस फरवरी से चार मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के माध्यम से पंद्रह से अठारह वर्ष के किशोरों के लक्षित लाभार्थियों को कोविडरोधी टीकाकरण का सर्वे करने के लिए भी कहा गया। इसमें डा. भगवान दास, युनिसेफ के बीएमसी मुज्तबा हसनैन सहित बासठ आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *