skip to content

साल भर के निवेश पर 90 हज़ार ब्याज? क्या है Post Office की इस स्कीम का राज़ ?

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) आपके लिए लेकर आया है एक बेहतरीन स्कीम। अगर आप कहीं जॉब कर रहे हैं और बढ़िया इनकम घर बैठे कमाने का रास्ता खोज रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए है और आपको अब  चिंता करने की भी जरुरत नहीं है क्योकि पोस्ट ऑफिस आपके लिए एक स्कीम लाया है। वैसे तो देशभर में कई बेहतरीन प्लान चलाए जा रहे हैं। पर आज हम आपको पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट ( Post Office Time Deposit ) स्कीम के बारे में बतायेगे। इससे जुड़कर आपको बढ़िया इनकम आराम से घर बैठे मिलेगी।

Post Office स्कीम

 पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की तरफ से एक बेहतरीन स्कीम को शुरू किया गया है। इसमें निवेश करने पर बढ़िया  ब्याज मिलेगा। स्कीम का नाम टाइम डिपॉजिट है, जो लोगों को अमीर बनाने आई है । पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट ( Post Office Time Deposit ) स्कीम से जुड़ने के लिए पहले आपको इससे जुडी कुछ जरूरी बाते  बता दे –

Post Office Time Deposit

निवेश से पहले ब्याज दर जानना जरुरी है।  अगर आप एक साल के लिए निवेश करेंगे तो आपको  6.8 फीसदी ब्याज मिलेगा। वही 2 साल के लिए निवेश करेंगे  तो आपको इसमें 6.9 फीसदी ब्याज की राशि का फायदा होगा और अगर 3 साल का निवेश करेंगे 7 फीसदी ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में अगर आप  5 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको आराम से 7.5 फीसदी ब्याज मिल जाता है

Post Office Time Deposit का फायदा

Post Office Time Deposit  में आपको बढ़िया  ब्याज मिल रहा है, इसमें आपको कुछ पैसो का  निवेश करने की जरूरत पड़ेगी। स्कीम में अगर आप 2 लाख रु का निेवश करते हैं तो 5 साल बाद आपको आराम से बिना किसी मेहनत के  90,000 रुपये की ब्याज राशि मिलेगी। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में मिलने वाले ब्याज की रकम जोड़कर 5  साल में आपका 2.90 लाख रुपये हो जायेगा।

Leave a Comment