छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा Anganwadi Workers और सहायिकाओं को बड़ा तोहफा दिया गया है। आपको बता दें छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की रिटायरमेंट ऐज को 62 साल की जगह 65 साल कर दिया है। इस बारे में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदेश जारी हो चुका है।
जानकारी के लिए बता दें सीएम भूपेश बघेल द्वारा 2023-24 के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का ऐलान किया गया था। 1 अप्रैल 2023 से छत्तीसगढ़ में Anganwadi Workers एवं सहायिकाओं के मानदेय बढ़ाया जा चुका है।
Anganwadi Workers उठा रहे बढ़े हुए मानदेय का लाभ
जानकारी के लिए बता दें Anganwadi Workers को पहले 6,500 रुपये प्रति महीने मानदेय मिलता था जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 3,250 रुपये की बजाय 5000 मानदेय दिया जा रहा है। वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4,500 की जगह 7,500 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए मृत्यु पर अनुग्रह राशि और रिटायरमेंट पर एकमुश्त पैसे दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की मृत्यु हो जाने की स्थिति में अनुग्रह राशि में वृद्धि कर 50 हजार रुपये कर दी गई है। इसी तरह रिटायरमेंट पर आंगनबाड़ी वर्कर्स को 50 हजार और हेल्पर्स को 25 हजार रुपये दिए जाते हैं।
छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में चुनाव से पहले सरकार द्वारा Anganwadi Workers को यह तोहफा दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर पहले प्रदर्शन कर चुकी हैं। ऐसे में सरकार के इस फैसले से उन्हें काफी राहत मिली है।