skip to content

रक्षाबंधन से पहले सरकार ने महिलाओं को हर महीने ₹3000 देने का किया ऐलान

केंद्र सरकार महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए बहुत सारी योजनाओं का विकास करती ही रहती है और उनका सीधा फायदा हर उम्र की महिलाओं को मिलता है। लेकिन कई बार इन सरकारी योजनाओं के नाम से मिलते जुलते नाम के जरिए लोगों को ठगा भी जाता है।

सोशल मीडिया पर सरकारी योजनाओं का फायदा दिखाकर ऐसे ही लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को ₹3000 प्रति महीना देने का ऐलान कर रही है।

सोशल मीडिया पर Tnf today नाम के एक फेसबुक पेज का वीडियो हाल ही में काफी वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा दे रही है। इस योजना के तहत महिला को ₹3000 प्रति महीना दिया जाएगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने संसद में इस स्कीम का ऐलान किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की तरफ से PIB ने इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है और केंद्र सरकार की तरफ से लाडली बहन योजना नाम से कोई भी स्कीम नहीं चलाई जा रही है।

हालांकि मध्य प्रदेश सरकार इसी नाम से स्कीम चला रही है जिसमे राज्य में 21 साल से 60 साल तक की महिलाओं को ₹1000 प्रति महीना दिया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य की एक करोड़ महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य जारी किया है। इस योजना का बजट 12000 करोड रुपए है इसके लिए सभी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

इन जगह पर करें आवेदन 

  • पंचायत केंद्र से
  • लेखपाल के जरिए
  • पंचायत सचिव के जरिए
  • प्रधान के जरिए
  • विशेष कैंप कार्यालय से

Leave a Comment