पतोर ओपी क्षेत्र के कोकट गांव में गत 18 मार्च को होली के दौरान अखिलेश पासवान की पुत्री अन्नू कुमारी (7) की हत्या उसके ही चचेरे दादा भोला पासवान ने कर दी। उसने बच्ची के सिर पर लकड़ी (चैला) से जबरदस्त वार किया कि उसका सिर दो भागों में विभक्त हो गया। हमले के दौरान जो भी बच्ची को बचाने गया उसे भी हमलावर ने घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात से आरोपित को हिरासत में ले लिया तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लकड़ी का टुकड़ा भी जब्त कर लिया है।

सिर पर लकड़ी (चैला) से जबरदस्त वार

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित भोला चैलानुमा लकड़ी लेकर गाली-गलौज कर रहा था। पड़ोस की महिला के मना करने पर आरोपित ने उक्त महिला सहित बीच-बचाव करने गए लोगों पर भी लकड़ी से वार कर घायल कर दिया। इसी दौरान इस सबसे अनभिज्ञ मासूम अन्नू अपने हाथों में अबीर-गुलाल लेकर उसके सामने पहुंच गयी। बच्ची के सामने पहुंचते ही हमलावर ने अन्नू के सिर पर वार कर दिया। वार से बच्ची का सिर बुरी तरह फट गया और बच्ची ने मौके पर ही छटपटाकर दम तोड़ दिया।

लाल पासवान के फर्दबयान पर भोला पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इसके बाद हुई धड़-पकड़ में आरोपित भोला भी जख्मी हो गया। ओपी प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में मृतका के दादा सगम लाल पासवान के फर्दबयान पर भोला पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। आरोपित भोला को बहादुरपुर पीएचसी में इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में इलाज के बाद रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपित भोला मृतका के दादा सगम लाल पासवान का छोटा भाई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *