Placeholder canvas

Darbhanga Flight Services: भाड़ा छू रहा आसमान, उड़ान की संख्या बढ़ाने की मांग

Darbhanga Flight Services: ट्रेनों में आरक्षण टिकट की लंबी वेटिंग और विमानों की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों को जेब ढीली करनी पड़ रही है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे महानगरों के लिए हवाई किराया ज्यादा होने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। दरभंगा व बेंगलुरु के बीच साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन होने से वहां तक की यात्रा के लिए लोग हवाई मार्ग का सहारा ले रहे हैं। इस वजह से नई दिल्ली व बेंगलुरु के लिए विभिन्न उड़ानों का भाड़ा आसमान छू रहा है। बेस प्राइस से कई गुना अधिक भाड़ा देकर लोग सफर करने का मजबूर हैं।

Darbhanga Flight Services हुआ काफी महंगा

पांच जुलाई की बात की जाए तो दरभंगा से नई दिल्ली के लिए टिकट की कीमत 10 हजार के पार चली गई है। फिलहाल 11,970 रुपये में सीट बुक कराने को यात्री मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली से दरभंगा तक का भाड़ा भी 10 हजार के पार चला गया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने से पांच जुलाई के लिए दरभंगा से बेंगलुरु के लिए 10,486 रुपये में टिकट बुक हो रहा है। बंगलुरु से दरभंगा के लिए यात्रियों को 14 हजार से अधिक राशि खर्च करनी पड़ रही है। दिल्ली व बेंगलुरु के बनिस्बत मुम्बई और दरभंगा के बीच यात्रा करने वालों को थोड़ी राहत है। पांच जुलाई को दरभंगा से मुम्बई के लिए 9266 और मुम्बई से दरभंगा के लिए 8,514 रुपये में टिकट की बुकिंग चल रही है।

10 उड़ान का ही हुआ संचालन

कोलकाता-दरभंगा और दरभंगा-हैदराबाद के बीच फिलहाल भाड़े में बहुत अधिक इजाफा नहीं हुआ है। बता दें कि फिलहाल दरभंगा एयरपोर्ट से 16 फ्लाइट का रोज परिचालन हो रहा है। हालांकि सोमवार को 16 की जगह सिर्फ 10 उड़ान का ही संचालन हो पाया। इसमें कुल 1648 यात्रियों ने सफर किया। विभिन्न कारणों से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से एक-एक फ्लाइट दरभंगा नहीं आ सकी। इन फ्लाइट के यात्रियों को दूसरी उड़ान में मर्ज कर दिया गया।

उड़ान की संख्या बढ़ाने की मांग

ट्रेन में आरक्षण नहीं मिलने की वजह से टिकट बुक कराने के लिए यात्री विमामन कंपनी का साइट खंगाल रहे हैं, भाड़ा बहुत अधिक होने के चलते उन्हें निराशा हाथ लग रही है. यात्रियों को मजबूरन पटना होकर जाने का निर्णय लेना पड़ रहा है। दरअसल, विमानों की संख्या कम रहने की वजह से यात्रियों को काफी अधिक खर्च कर यात्रा करनी पड़ रही है।दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ने से उड़ान की संख्या में इजाफा करने की मांग जोर-शोर से उठ रही है।

Leave a Comment