Darbhanga New Road: भारत सरकार की ओर से दरभंगा जिला को 5 सड़कों की सौगात मिली है। इसकी कुल लंबाई 36.23 किलोमीटर है। सड़कों के निर्माण के लिए 31 करोड़ 73 लाख 83 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन सड़कों के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत होगी। यह भी पढ़ें: New Highway in Darbhanga: दरभंगा-मधुबनी में कई Highway निर्माण को मिली मंजूरी

Darbhanga New Road: मंत्री ने दी जानकारी

क्षेत्रीय विधायक सह सूबे के श्रम संसाधन एवं आईटी विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के द्वारा जाले विधानसभा के जाले एवं सिंहवाड़ा प्रखंड में पांच सड़कों की स्वीकृति मिली है।

श्रम संसाधन एवं आईटी विभाग के मंत्री जीवेश कुमार

स्वीकृत राशि से जाले बाजार डोम टोला से राढी भाया भताही, सुंदरपुर, दोघरा 5.10 किमी लंबी सड़क चार करोड़ 52 लाख 38 हजार रुपए,) अहियारी आरसीडी रोड से मधुपुर-टेकटार सीमा तक 5.53 किमी लंबी सड़क चार करोड़ 81 लाख 55 हजार रुपए, ढ़ढ़िया से धनकौल 10.95 किमी लंबी सड़क आठ करोड़ 79 लाख 64 हजार रुपए और सिंहवाड़ा प्रखंड के लालपुर चौक से रामपुरा होते हुए सिमरी पोस्ट ऑफिस तक 5.52 किमी लंबी सड़क 4 करोड़ 76 लाख 12 हजार)रुपए एवं कटासा चौक से शोभन एनच 57 तक 9.13 किमी लंबी सड़क 8 करोड़ 84 लाख 14 हजार) रुपए की लागत से बनेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *