गुजरात के छोटे से गांव मोरबी में पुल के गिरने से लगभग डेढ़ सौ लोगों की मौत हो गयी और बहुत से लोग लापता है। बताते चले कि मोरबी में मंचू नदी के ऊपर बनी ये पुल गिरने का मुख्य कारण छठ पूजा में पहुँचे काफी लोगों के दबाव से टूटा। दरअसल यह एक दर्शनीय स्थल है जहाँ का दृश्य काफी सुहाना है। छठ मौके पर लोगों की भीड़ वहाँ तस्वीर खिचवाने की वजह से यह ससपेन्सन पुल टूट गया।
यह भी पढ़ें: Panchayats of Darbhanga: दरभंगा जिला में कितने पंचायत, गांव, प्रखंड और अनुमंडल है ?
मोरबी कांड: दरभंगा के तरौनी गांव निवासी हैं तरुण
गुजरात मोरबी में हुए ब्रिज टूटने की घटना में घायल लोगों को कोलकाता में रह रहे दरभंगा के तरौनी ग्राम निवासी तरुण झा अपनी संस्था उत्तर भारतीय सेवा समाज के माध्यम से खुद अपनी मौजूदगी में अस्पताल पहुँचकर घायल लोगों की मदद तथा यथासम्भव सहयोग कर रहे है। क्षेत्र के लिए ये गौरव की बात है कि गुजरात में घायल लोगों की मदद बेनीपुर के युवा कर रहे है।