DMCH: दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में मरीजों की सुविधा के लिए शनिवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से एक और लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई। यह एम्बुलेंस जिले के मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगा।

DMCH ने दिखाया हरी झंडी

यह एंबुलेंस गर्भवती, गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता है। अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को मरीजों को सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें: Best Places in Darbhanga: दरभंगा में सबसे अच्छी जगहें पार्ट-1, जहां एकबार आपको जरुर भ्रमण करना चाहिए

उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से तीन और एंबुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों को मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर एंबुलेंस का परिचालन करने वाली एजेंसी के स्थानीय प्रबंधक ने बताया कि मरीजों के लिए डीएमसीएच में पांच एंबुलेंस उपलब्ध हो गई हैं। तीन और एंबुलेंस आने वाली है। उनके आने के बाद मरीजों को और अधिक लाभ मिल सकेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *