सोशल मीडिया की बात हो तो फेसबुक का नाम जरूर आता है क्योकि यह लाखो लोगो की पहली पसंद है। मेटा द्वारा ओन्ड की जाने वाली कम्पनिया, फेसबुक, इंस्टा और व्हाट्सएप ( Facebook, Insta, and Whatsapp ) तीनो अपने अपने users का अटेंशन लेने के लिए कुछ न कुछ यूनिक फीचर ( unique features ) ले के आते है। इंस्टा और व्हाट्सएप ( Insta, and Whatsapp ) अपने फीचर्स ( features ) लांच करने में काफी फेमस है पर फेसबुक ( facebook ) भी पीछे नहीं रहना चाहता। फेसबुक पर एक नया फीचर आ गया है, जहाँ यूजर्स को मल्टिपल प्रोफाइल ( Multiple Profile ) बनाने की सुविधा मिलेगी।
Single Account ,4 Personal Profile ?
अब फेसबुक ( facebook ) पर मल्टिपल प्रोफाइल को क्रिएट किया जा सकता है। ऐसे में यूजर्स अपने एक अकाउंट ( Account ) से ही एक साथ चार पर्सनल प्रोफाइल को बना सकते है। इसकी जानकारी खुद फेसबुक ( facebook ) की ओर से ब्लॉग पोस्ट ( blog post ) द्वारा दी गई है। आपको बता दे कंपनी ने लिखा है कि “यूजर्स के लिए मल्टिपल पर्सनल प्रोफाइल के जरिए ये आसान हो सकेगा कि किसके साथ क्या साझा करना है या नहीं।”
Easy Switch
फेसबुक ( facebook ) पर मल्टिपल प्रोफाइल ( Multiple Profile ) बनाने के बाद आप एकदम आसानी से इसको स्विच कर पाएंगे। प्रोफाइल के बीच स्विच करने के लिए आप इसको ऑटोमैटिकली डिफॉल्ट सेटिंग्स पर जा करके सेट कर सकते है इसके बाद यह आराम से स्विच हो जायेगा । अगर आप अपनी प्राइवेसी की टेंशन ले रहे है तो डोंट वरी इसमें यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है, इसके लिए एक प्रोफाइल की नोटिफिकेश आपको दूसरे अकाउंट के लॉगिन होने पर शो नहीं होगी।