DMCH

डीएमसीएच(DMCH) के मेडिकल छात्रों का शुक्रवार की देर रात ए वन मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर शहनवाज खान से मैगी को लेकर विवाद शुरू हुआ था। एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने कहा कि मामले को लेकर लहेरियासराय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

लहेरियासराय थाने में दर्ज एफआईआर में मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर ने कहा है कि 11 मार्च की रात करीब 10.45 बजे काले रंग की बाइक से दो लोग उनकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने मैगी की मांग की। उन्हें बताया गया यह दवा की दुकान है। मैगी बगल की किराना दुकान में मिलेगी। यह कहने पर वे आक्रोशित हो गए व गाली-गलौज करने लगे। किराना दुकान में दुकानदार के मौजूद नहीं रहने पर उन लोगों को प्रतीक्षा करने की सलाह दी गई। इस पर वे आग- बबूला हो गए और अभद्र भाषा का प्रयोग कर एल्प्राजोल नामक दवा की मांग करने लगे।

DMCH के छात्रों ने चेतावनी के बाद किया हमला

प्रोपराइटर के मुताबिक जब उपद्रवी मेडिकल छात्रों से कहा गया कि यह दवा नहीं है तो उन लोगों ने उसे अविलम्ब उपलब्ध कराने की चेतावनी दी। दवा नहीं देने पर वे अंजाम भुगतने की चेतावनी देकर चले गए। फिर लगभग आधा घंटा के बाद दल-बल व हथियार से लैस होकर प्रवजल कुमार, अमृत राय, सौरभ झा, सुमित तिवारी, अरुण गर्ग, अशफाक राशिद व पुष्कर मानी सहित दरभंगा मेडिकल कॉलेज के तीन दर्जन छात्र वहां पहुंचे। वहां पहुंचकर उन लोगों ने लाठी व लोहे के रॉड से हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें DMCH में बड़ा बवाल, मेडिकल स्टूडेंट्स ने दवा दुकानों में लगाई आग, दुकानदार को जलाने का प्रयास

FIR के मुताबिक बीच-बचाव करने कई लोग पहुंचे। इनमें से सात लोगों की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया गया। इसके बाद मेडिकल छात्र और उग्र हो गए और सात दुकानों के अलावा कई गाड़ियों पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। वहां फैली आग में उन लोगों ने रसोई गैस सिलेंडर झोंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनलोगों की जान बचाई। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *