ऑटो मार्केट में स्कूटी के तौर पर पहली पसंद एक्टिवा होंडा है। जिसकी बिक्री एवरग्रीन है। अब आपको एक्टिवा खरीदने के लिए हजारों रुपए खर्च करने की जरुरत नहीं है अब आप 17000 में भी एक्टिवा को घर ला सकते है। जल्दी से इस अवसर का लाभ उठाइए । क्योंकि ऐसे अवसर बार बार नहीं मिलते।
जाने कहां मिलेगी सस्ती एक्टिवा
अगर आप शोरूम से एक्टिवा खरीदते हैं तो आपको इसकी पूरी कीमत चुकानी होगी जिससे कई लोग निराश हो जाते है क्योंकि वो इनके बजट से बाहर होती है। पर आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है ।
आप एक्टिवा के सेकेंड हैंड वेरिएंट को अपने बजट में खरीद सकते है। उसके लिए आपको कीकर वेबसाइट पर लिस्ट चेक करनी होगी । जल्दी से चेक किजिए कहीं ये अवसर आपके हाथ से निकल न जाए।
शोरूम में 75000 देने से अच्छा है 17000
होंडा का एक्टिवा स्कूटर मार्केट में इन दिनों जलवा बिखेरने में लगा हुआ है, जिसकी बिक्री में भी काफी इजाफा देखने को मिला है । अगर आपका बजट आपको नया एक्टिवा स्कूटर खरीदने की इजाज़त नहीं देता है तो तो कोई बात नहीं है। आप सेकेंड हैंड वेरिएं को बहुत कम दामों में खरीदकर घर पर ले आइये । आपको बता दे किसी वजह से आपने होंडा का एक्टिवा खरीदने में देरी की तो फिर आपको पछतावा हो सकता है क्योंकि बार-बार यह मौका आपको नहीं मिलेगा।
हम नए के चक्कर में अक्सर पुराने सामानो को कम समझने की भूल कर बैठते है पर आपको और सबको यह याद रखना चाहिए की ” ओल्ड इस गोल्ड ” तो अगर आप भी एक्टिवा खरीदना चाहते है तो आज ही ले आइये सेकंड हैंड एक्टिवा वो भी 17000 में।