BCECE Exam 2022 को लेकर गाइडलाइन जारी
BCECE Exam 2022 को लेकर गाइडलाइन जारी

BCECE Exam 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2022 को लेकर आज शनिवार को दरभंगा के डॉ. आंबेडकर सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई। अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा ‘राजा ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा 24 जुलाई को होने वाली संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की।

यह भी पढ़ें: Sakri Harinagar Train: Indian Railway ने दरभंगा के यात्रियों को दिया सौगात, लोगों की चिर लम्बित मांग हुआ पूरा

बीसीईसीई परीक्षा के स्कोर के आधार पर इन कोर्स में होंगे एडमिशन

बता दें कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2022 के जरिए स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी जैसे कोर्स में एडमिशन होंगे। इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा।

चार पालियों में होगी BCECE Exam 2022

अपर जिला दंडाधिकारी ने कहा नगर क्षेत्र के 13 केन्द्रों पर चार पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली में सुबह नौ से 10:30 तक भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 11 से 12:30 बजे तक रसायान विज्ञान, दो से 03:30 बजे तक गणित तथा चार से 05:30 बजे तक जीव विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले में संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में 7,810 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने संबंधित दंडाधिकारियों को कहा कि पर्षद द्वारा जिले को उपलब्ध करायी गयी परीक्षा से संबंधित सामग्री परीक्षा केन्द्रों को ससमय उपलब्ध करा दी जाएगी।

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर निर्देश जारी

परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश सुबह 08:30 बजे तक ही होगा। उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वार पर ही समुचित व्यवस्था के साथ परीक्षार्थी की सही से जांच कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने दें। परीक्षार्थी को मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पारदर्शी पानी बोतल, ब्लू, काला बॉल पेन, फोटोयुक्त मैट्रिक प्रवेश पत्र, विद्यालय पहचान पत्र तथा बीसीईसीई-2022 के प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी को हवाई चप्पल तथा आधे बाजू के शर्ट या कुर्ती में ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी फेस मास्क में नहीं आता है तो केन्द्राधीक्षक उसे फेस मास्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक यंत्र की व्यवस्था

परीक्षा केन्द्र पर सभी केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं कर्मी परीक्षा तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्ण ही उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक यंत्र से लेने की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा अवधि में परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर जैमर की व्यवस्था की गयी है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ मोबाईल, ब्लूटूथ एवं अन्य किसी तरह की कदाचारिता से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करने देंगे। परीक्षा के दौरान केन्द्राधीक्षक अपने पास साधारण मोबाईल रखेंगे तथा वीक्षक या किसी को भी मोबाईल फोन या इलेक्ट्रोनिक उपकरण रखने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा भी उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *