अगर आप भी Samsung के फैन हैं और कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आके लिए एक अच्छी खबर लेकर आये हैं। आपको बता दें कंपनी ने भारत में ‘Fab Grab Fest’ स्पेशल सेल की शुरुआत की है, जिसके तहत सैमसंग स्मार्टफोन्स एवं अन्य प्रोडक्ट जैसे टैबलेट, लैपटॉप, TV आदि पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है। आप सैमसंग.कॉम, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स या फिर सैमसंग शॉप ऐप के माध्यम से इसका लाभ उठा सकते हैं।

आपको बता दें Samsung फैब ग्रैब फेस्ट सेल के साथ ही फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे और अमेज़ॅन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल भी शुरू हो चुकी हैं। यह दोनों ही 8 अक्टूबर से शुरू हो चुकी हैं।

Samsung सेल में इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा डिस्काउंट

  • सेल के दौरान आपको चुनिंदा Galaxy Z-सीरीज़ एवं S-सीरीज़ स्मार्टफोन पर 45% तक की छूट देखने को मिलने वाली है।
  • सैमसंग की फैब ग्रैब फेस्ट सेल के दौरान ग्राहकों को गैलेक्सी Z-सीरीज, S-सीरीज, A-सीरीज, M-सीरीज एवं F-सीरीज स्मार्टफोन्स के चुनिंदा मॉडल्स पर 45% तक की छूट देखने को मिलने वाली है।
  • इसी के साथ सेल के दौरान ग्राहक गैलेक्सी टैबलेट, एक्सेसरीज और वियरेबल्स पर HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 20% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही 41% तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
  • सेल के दौरान आपको Samsung TV पर 54% तक की छूट देखने को मिलेगी। इस ऑफर का लाभ QLED, Neo-QLED, OLED, 4K UHD TV और The Freestyle प्रोजेक्टर के चुनिंदा मॉडलों पर मिलेगा।
  • आपको बता दें QLED और Neo QLED TV के 98 इंच मॉडल के साथ फ्री गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन मिलेगा। इसके अलावा चुनिंदा OLED, QLED और UHD TV मॉडल खरीदने पर फ्री सैमसंग साउंडबार भी दिया जा रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *