Placeholder canvas

Indian Railway : अब जनरल टिकट के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, इस ऐप से करें बुकिंग

Indian Railway : भारतीय रेलवे की तरफ से एक एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। यह खबर ट्रेन से सफर करने वाले हर यात्री के लिए अहम होने वाली है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे हर दिन कुछ बदलाव कर रहा ह। इसी बीच अब रेलवे ने टेकनोलॉजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, जिससे यात्री घर बैठे रिजर्वेशन करवा सकें।

मगर वह यात्री जो अनारक्षित टिकट पर यात्रा करते हैं, उन्हें आज भी काउंटर पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए Indian Railway ने एक सामाधान निकला है। अब अनारक्षित ट्रेन टिकट को भी आप ऑनलाइन बुक करवा पाएंगे। रेलवे के इस कदम से आम यात्रियों को काफी बड़ी राहत मिली है।

Indian Railway : फोन से होगी बुकिंग

अब फोन से ही अनारक्षित टिकट की बुकिंग हो सकती है। इसके लिए आपको यूटीएस मोबाइल ऐप (UTS App) का इस्तेमाल करना होगा। इस एप के माध्यम से आप आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे। जिस तरह रिजर्वेशन के लिए IRCTC App का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी प्रकार अनारक्षित टिकट की बुकिंग के लिए यूटीएस यानी अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम ऐप का इस्तेमाल होगा।

आप इस ऐप की सहायता से प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप बड़ी ही आसानी से अनारक्षित टिकट बुक कर पाएंगे। आपको यह एप एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों पर मिल जायेगा।

इस तरहसे करें बुकिंग

आपको सबसे पहले इस ऐप को इंस्टॉल करना है फिर टिकट बुक करने से पहले आपको “पेपर” या “पेपरलेस” में से एक विकल्प चुनना होगा। इसके बाद डिटेल्स भरनी होगी जिसके बाद आपको “गेट फेयर” विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा। अब आपको एप में टिकट नज़र आ जाएगा। पेपर टिकट का विकल्प चुनने पर आप इसे अपनी बुकिंग आईडी से प्रिंट करवा सकते हैं।

Leave a Comment