Apple iPhone 15 Pro दिखने में iPhone 14 Pro की तरह ही है। डिजाइन में कोई खास बदलाव एक बार में दिखाई नहीं देगा। हालांकि, ऐपल ने अपने एक इवेंट Wonderlust इवेंट में बताया कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ट्रेडिशनल रिंग साइलेंट की जगह फोन के लेफ्ट साइड में नया एक्शन बटन दिखाई देगा। तो क्या है इस बटन की खासियत आइये जानते है।
iPhone 15 Pro एक्शन बटन
बाय डिफॉल्ट यह एक्शन बटन साइलेंट और रिंग मोड के बीच टॉगल कर सकता है। इसके लिए आपको को प्रेस कर के होल्ड करना होगा और जब तक आपको हैप्टिक फीडबैक फील न हो जाए तब तक प्रेस करना है।
Apple iPhone 15 Pro Setting
आप सेटिंग में जाकर इस एक्शन बटन को कस्टमाइज भी कर सकते है यानी कस्टमाइजेशन के जरिए यह निर्धारित किया जायेगा कि एक्शन बटन क्या कर सकता है। फोन को साइलेंट करने के अलावा आप इसको फोटो क्लिक करने के लिए भी यूज़ कर सकते है।
Apple iPhone 15 Pro Audio Record
इसी तरह ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए वॉयस message के लिए भी इसको ओपन किया जा सकता है। साथ ही किसी एक्सेसिबिलिटी फीचर को भी allow किया जा सकता है। जब भी आप iPhone 15 Pro में एक्शन बटन को प्रेस करेंगे तो आपको Dynamic Island में विजुअल फीडबैक दिखाई देगा।
Apple iPhone 15 Pro Siri
इस बटन को एक तरह से आप बैक टैप की तरह भी यूज़ कर सकते है, इससे iPhone के बैक को टैप कर फ्लैशलाइट ऑन किया सकता है या सीरी को एक्टिव करने के लिए भी यूज़ किया जा सकता है।