Jio अपने Users का खास ख़याल रखने के लिए जाने जाते है। जियो के पास कई बेनिफिट्स वाले ढेरों प्लान्स आपको देखने को मिलेंगे। इसमें Unlimited Calling, Data और SMS समेत कई सुविधाएं ग्राहकों को दी जाती है। जियो की टक्कर अक्सर एयरटेल से देखने को मिलती है। अगर हम जियो की बात करे तो जिओ के पास हर बजट वाले प्लान्स उपलब्ध है।
अगर आप एक जियो ग्राहक हैं और खुद के लिए कोई 2 महीने वाला सस्ता सा प्लान खोज रहे थे जिसमे सभी बेनिफिट्स भी मिल जाये, तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपके लिए जिओ प्लान्स की इतनी बढ़िया खबर लेकर आये है जिससे आपको कई बेनिफिट्स देखने को मिलेंगे।
क्या है Jio 479 Plan?
जियो ने एक प्लान लांच किया है जिसकी कीमत 500 रुपये से भी कम है और इसमें users को डेली Unlimited Calling की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको डेली 1.5GB डाटा भी मिलेगा। इसका मतलब 56 दिन तक आपको टोटल 84 GB डेटा आराम से मिल जायेगा। जियो कंपनी के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों तक होती है। इतना ही नहीं इस प्लान में जिओ users को डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। अगर हम आपको इसके Additional Benefits के बारे में बताये तो इसमें आपको Jio Cloud, Jio Cinema, JioTv की सुविधा भी दी जा रही है, इतना सब कुछ आपको 500 रूपए से भी कम कीमत वाले प्लान में मिल रहा है । इसमें आपको स्पीड थोड़ी कम मिलती है।
क्या है Jio ₹529 Plan?
जियो का यह प्लान आपको 56 days की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इसमें आपको डेली 1.5 GB/day मिलेगा। इसका मतलब आप 56 दिनों तक 84 GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में आपको Unlimited Calling की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा डेली 100 SMS की सुविधा भी है। अगर हम आपको इसके Additional Benefits के बारे में बताये तो Jio Cloud, Jio Cinema, JioTv की सुविधा भी देखने को मिलती है। इसमें आपको बढ़िया स्पीड भी मिलती है।