LNMU

डेस्क: बिहार प्रदेश जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ. राम मोहन झा ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय(LNMU) के अंगीभूत महाविद्यालयों में स्पोर्ट्स कोटा के नामांकन में बड़े पैमाने पर किए गए कथित अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग कुलपति को ज्ञापन देकर की है।

यह भी पढ़ें Good News: बिहार का दूसरा पेपरलेस कलेक्ट्रेट होगा दरभंगा, जानिये क्या बोले मंत्री ?

डॉ. झा ने LNMU के कुलपति से ज्ञापन में कहा है कि वर्षों से स्पोर्ट्स कोटा के नामांकन में बड़ा खेल खेला जा रहा है। फर्जी स्पोर्ट्स तथा अन्य प्रमाणपत्र बनाकर मोटी रकम लेकर कर्मचारी तथा प्राचार्य द्वारा नामांकन कर लिया जाता है जिसके कारण मेधावी छात्र दरकिनार हो जाते हैं तथा कॉलेजों में असामाजिक तत्वों का बोलबाला हो जाता है।

LNMU के स्पोर्टस कोटा में अनियमितता

इसलिए डॉ. झा ने कुलपति से कहा कि स्पोर्ट्स कोटा के नामांकन में वर्ष 2010 से अद्यतन स्नातक प्रथम वर्ष तथा अन्तर स्नातक प्रथम वर्ष के साइंस, कामर्स तथा कला विषय के नामांकन में बड़ी अनियमितता बरती गई है जिसकी जांच कर दोषी कर्मचारियों तथा प्राचार्य पर कार्रवाई की जाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *