प्रेम प्रसंग News दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत हनुमाननगर प्रखंड के मोरो थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से कथित अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत लड़की की मां ने इसको लेकर थाना में आवेदन दी है।
प्रेम प्रसंग News दरभंगा: 18 जुलाई की घटना 27 को FIR
जानकारी के मुताबिक घटना सावन महीने की पहली सोमवारी यानी गत 18 जुलाई की है। अपहृत लड़की की मां ने 27 जुलाई को थाना में आवेदन दी है। जिसमें आवेदिका ने इसी थाना क्षेत्र के तीसीडीह गांव के दो लोगों के एक-एक नाबालिग पुत्र व हजारी सहनी के पुत्र जगन्नाथ सहनी को आरोपित किया है।
लड़की उत्तराखंड राज्य के देहरादून में
आवेदिका के मुताबिक गत हफ्ते सोमवारी के दिन अपहृत नाबालिग लड़की नटुआही पोखर स्थित महादेव मंदिर जाने के लिए सहेलियों के साथ घर से निकली थी। इसी क्रम में उपरोक्त आरोपियों ने हमारी लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। आवेदन में उक्त लड़की को अपहरणकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिला में कामली रोड थाना अंतर्गत छबील बोंग गांव में रखे जाने का जिक्र है, जहां आरोपी लड़का अपने माता-पिता के साथ रहता है।
प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लगता है। आरोपी और उसके परिजनों के ठिकानों का पता लगा लिया गया है। उसके माता-पिता पर अपहृत लड़की के सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की ओर से दबाव बनाया जा रहा है और जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।