Placeholder canvas

एक बार फिर गिरे LPG Cylinder के दाम, इतने रुपये का होगा फायदा

हाल ही में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आम आदमी के जीवन से जुड़ा एक अहम फैसला लिया गया है। आपको बता दें हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत LPG Cylinder पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ा दिया है। इससे पहले लाभार्थियों को 200 रुपये सब्सिडी मिल रही थी, जिसे बढ़ाकर अब 300 रुपये कर दिया गया है। बुधवार को हुई केंद्र सरकार के कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी बढ़ाने का यह निर्णय लिया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त महीने के अंत में सामान्य ग्राहकों के लिए घरेलू सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये तक पंहुच गई थी। इसके बाद सरकार द्वारा इसमें कटौती करते हुए इसे 200 रुपये सस्ता किया गया था, जिसके बाद LPG Cylinder के दाम 903 रुपये हो गए। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू सिलेंडर 703 रुपये में मिल रहा था। अब 100 रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी के बाद सिलेंडर की कीमत 603 रुपये हो जायेगी।

इन्हे मिलेगा LPG Cylinder पर सब्सिडी का फायदा

आपको बता दें इसका लाभ केवल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा। इस प्रकार अब इन ग्राहकों के लिए LPG Cylinder की कीमत 603 रुपये हो चुकी है। आपको बता दें कि पहले सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये सब्सिडी दी जा रही थी, जिसे 100 रुपये बढ़ाकर कुल 300 रुपये कर दिया गया है।

उज्ज्वला योजना को मई 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। इस येाजना के लाभार्थियों को पहली बार में फ्री गैस सिलेंडर और चूल्हा प्रदान किया गया था। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकरी देते हुए बताया कि दुनियाभर की एजेंसियों द्वारा उज्ज्वला योजना की तारीफ की जा रही है। अब तक इस योजना के तहत देश में 9.60 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे गए हैं।

इसी के साथ आने वाले तीन वित्त वर्षों में 75 लाख कनेक्शन और बांटे जाने हैं, जिससे गरीब परिवारों को लाभ पंहुचेगा। इस योजना के तहत पहला रिफिल और स्टोव फ्री मिलता है।

Leave a Comment